सरदार पटेल भवन में प्राथमिक चिकित्सा उपचार केंद्र प्रारंभ

सरदार पटेल भवन में प्राथमिक चिकित्सा उपचार केंद्र प्रारंभ

इटारसी। पटेल समाज सेवा समिति ने अपने 22 वें स्थापना दिवस पर आज 15 जनवरी से सरदार पटेल भवन पुरानी इटारसी (Sardar Patel Bhawan Old Itarsi) में निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा परामर्श एवं उपचार केंद्र प्रारंभ किया है, जिसका शुभारंभ समिति के संस्थापक एनपी चिमानिया (NP Chimania) ने किया।
संपूर्ण कुर्मी समाज को एकरूपता में जोडऩे का सतत प्रयास करने वाली इटारसी पटेल समाज समिति ने अब सर्व समाज की सुविधा के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) प्राथमिक चिकित्सा परामर्श एवं उपचार केंद्र की स्थापना की है। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर इसका शुभारंभ करते हुए समिति संस्थापक एवं वरिष्ठ समाजसेवी एनपी चिमानिया ने कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा के मध्य नजर समाज के सहयोग से सर्व समाज के लिए यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समर्पित है। पटेल समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश चिमानिया (Suresh Chimania) ने बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र में शिशु रोग विशेषज्ञ एवं एसपीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके चौधरी (Dr. RK Chaudhary), जनरल फिजिशियन डॉ. रूपेश गौर (Dr. Rupesh Gaur), डॉ. अंकित पटेल(Dr. Ankit Patel), डॉ. नितेश दीवान (Dr. Nitesh Diwan) एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अखिल चौधरी (Dr. Akhil Choudhary), डॉ. सतीश चिमानिया (Dr. Satish Chimania) एवं आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. प्रदीप चौधरी (Dr. Pradeep Chaudhary) अलग-अलग दिनों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक सेवाएं प्रदान करेंगे।
योग प्रशिक्षक एवं प्राकृतिक चिकित्सक कमलेश गौर तथा एक्यूप्रेशर एवं सुजोक थैरेपिस्ट मोहन गोरबी सप्ताह में 2 दिन अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इस निशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के शुभारंभ अवसर पर संस्थापक एमपी चिमानिया के साथ एके महतो, एलएल महाला, गुलाब महतो, मुन्ना भट्टी, आरआर वर्मा, बीएल गालर, अनिल वर्मा, एसआर पटेल, आरएन चौधरी, संतोष गौर, एसआर पटेल, गिरीश पटेल एवं महिला संगठन श्रीमती उषा चिमनिया और वीणा कटियार भी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!