एनएमवी में आयकर और जीएसटी का प्रथम सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। नर्मदा कॉलेज में वाणिज्य विभाग की ओर से आयकर और जीएसटी छह मासिक सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के सफलतम रूप से पूर्ण होने पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा अपने मूल्यांकन और फीडबैक प्रस्तुत किये।

निवास स्थान तथा कर दायित्व पर अनिकेत दायमा, साक्षी विश्वकर्मा, प्रत्यक्ष कर का महत्व तनुश्री तोमर, श्रेयांश गौर पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया, भारत अग्रवाल एवं समूह द्वारा जीएसटी रिटर्न फाइल पेनल्टी, प्रियांशी एवं श्रेयांशी समूह, द्वारा आयकर अधिनियम में व्यक्ति करदाताओं को दी जाने वाली छूटों, पंथी एवं समूह द्वारा जीएसटी के विभिन्न प्रकारों एवं कलेक्शन की जानकारी पर आधारित पीपीटी की प्रस्तुति रही। विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य डॉ ओएन चौबे ने जिले के प्रथम सफलता से होने वाले पाठ्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है कि क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप तथा अतिरिक्त लाभ के लिए विद्यार्थियों के पास संभावनाएं और जॉब स्किल्स उत्पन्न हो।
ऐसे सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम से युवाओं के लिए सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर विकसित होते हैं।

इस तारतम्य में महाविद्यालय में 4 कोर्स संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें इनकम टैक्स एवं जीएसटी, फाइन आर्ट, संगीत और टैक्सटाइल टेक्नोलॉजी शामिल हैं। विभागाध्यक्ष डॉ एससी हर्णे ने विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान में स्टार्टअप्स द्वारा युवाओं के कैरियर में अपार संभावनाएं बनती जा रही हैं। आगामी वर्षों में वाणिज्य संकाय में ऐसे कुछ और सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स को शामिल किया जा सकता है।

डॉ मीना कीर, डॉ केशव मिश्रा ने कोर्स को तैयार और संचालित किया। इसी तारतम्य में सीए अनमोल जैन ने सीए के क्षेत्र में कैरियर और रोजगार के अवसर पर कैरियर मार्गदर्शन दिया जिसमें विद्यार्थियों को सीए सलाहकार, टैक्स परामर्शदाता आदि आर्थिक व्यवसायिक क्षेत्र में पाठ्यक्रम और प्रशिक्षण पर केंद्रित महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने इसमें कैरियर संबंधित सवाल पूछे और उनका निदान प्राप्त किया।

रूपरेखा डॉ मीना कीर ने रखी संचालन डॉ दिनेश श्रीवास्तव ने किया। प्रियांशु चौरे ,पंकज सराठे , नमामि गौर कनिष्का चौधरी अनुराग यादव सहित अनेक विद्यार्थियों का सक्रिय सहयोग रहा। डॉ प्रीति आनंद उदयपुरे, डॉ रोशनी थापक, डॉ मालती पटेल नीता वर्मा, चेतना पवार, एसके झा, उमेश सेन सहित स्नातक स्तर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!