इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने प्रशासन को कहा है कि कोई भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पूर्व संबंधित को नोटिस देकर समय दिया जाना चाहिए। वे यह बात आज उनसे मिलने आए जनता टाकीज रोड के गुमटी वालों से बातचीत के दौरान अधिकारियों से कह रहे थे। गुमटी वालों को प्रशासन ने जनता टाकीज रोड से अतिक्रमण हटाने को कहा है। अत: ये सभी लोग विधायक डॉ.शर्मा से मिलने पहुंचे थे।
रेस्ट हाउस में जब ये गुमटी वाले मिलने आये थे, एसडीओ राजस्व एवं नगर पालिका के प्रशासक मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi, Administrator of the Municipality) और मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patel) को भी बुलाया गया था। विधायक ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ लोगों के पास स्टे हैं। अधिकारी पहले उसे पढ़ लें, फिर सभी को विधिवत नोटिस दिया जाए। कम से कम 15 दिन का समय तो देना ही चाहिए। एसडीओ राजस्व रघुवंशी ने बताया कि उक्त अधिकारियों का पत्र आया है, जिसमें अतिक्रमण हटाने के निर्देश मिले हैं कि सरकारी भूमि के अतिक्रमण हटाये जाने हैं। विधायक ने कहा कि नोटिस देकर विधिवत कार्रवाई की जाए।