परिचय सम्मेलन के लिए मां नर्मदा को दिया पहला निमंत्रण
इटारसी। मध्यप्रदेश मांझी समाज महासंघ इटारसी समाज (Madhya Pradesh Manjhi Samaj Federation Itarsi Samaj) का परिचय सम्मेलन 09 जनवरी 2022 को आयोजित करेगी। सुदामा मैरिज हॉल में यह सम्मेलन आयोजित होगा। इस सम्मेलन के लिए आज से समिति ने प्रचार प्रसार शुरु कर दिया है। समिति ने पहला निमंत्रण मांझी समाज की आराध्य देवी मां नर्मदा को दिया। मां नर्मदा को आमंत्रण देने के साथ ही अब समिति के सदस्य समाज के प्रत्येक घर पर निमंत्रण लेकर पहुंचेंगे और साथ में सहयोग राशि भी लेंगे। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष रामलाल नल्या, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाश पहलवान केवट, सचिव भीमसेन मालवीय, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मांझी, मुकेश केवट मीडिया प्रभारी,
बालमुकुंद सुलेखिया, लीलाधर वर्मा, नरेंद्र वर्मा, मोहन लाल कहार, विनोद सुनानिया, टीकाभाई, प्रदीप मांझी, लक्ष्मण प्रसाद मालवीय, डालचंद मास्साब, शंकरलाल सकतपुरिया, भवानीशंकर कहार, बदामीलाल कहार व अन्य मौजूद थे।