रबी सीजन हेतु जिला में 1.57.199 हेक्टेयर में प्रथम सिंचाई पूर्ण

रबी सीजन हेतु जिला में 1.57.199 हेक्टेयर में प्रथम सिंचाई पूर्ण

इटारसी। खेतों में लहलहा रही रबी सीजन की फसल के लिए जिलेभर में 1,57,199 हेक्टेयर में पहला पानी मिल गया है। इसी तरह से हरदा जिले में भी 1,02,190 हेक्टेयर में सिंचाई (Irrigation) की जा चुकी है, जो शतप्रतिशत है।
अधीक्षण यंत्री तवा परियोजना, एसके सक्सेना ने बताया कि वर्तमान में रबी सीजन के लिए होशंगाबाद जिले में 1,57,199 हेक्टेयर में प्रथम सिंचाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। हरदा जिले में 1,02,190 हेक्टेयर में सिंचाई की जा चुकी है, जो कि 100 प्रतिशत है। केसला ब्लॉक में जल संसाधन विभाग की कुल 11 योजनाओं से 1592 हेक्टेयर लक्ष्य के विरूद्ध 1571 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है।

ये मिलती है सिंचाई सुविधा
तवा वृहद परियोजना (Tawa macro project) से जिला होशंगाबाद एवं हरदा में कुल 2,61,500 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसल (Rabi grain) में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस वर्ष, वर्षा उपरांत तवा परियोजना में पूर्ण भराव स्तर 355.397 मीटर ( 1166.00 फीट) एवं पूर्ण भराव क्षमता 1944 मि.धन भी जल संग्रहण उपलब्ध थी। द्वितीय सिंचाई हेतु फसल की आवश्यकता के अनुसार पानी निर्धारित समय पर उपलब्ध कराने हेतु तवा परियोजना की बाई मुख्य नहर अपनी पूर्ण क्षमता से अधिक डिस्चार्ज, 4500 क्यूसेक्स, पर चलाई जा रही है।

यहां इतना दिया है पानी
फसल की आवश्यकतानुसार सोहागपुर पिपरिया क्षेत्र में 12,390 हेक्टेयर, इटारसी होशंगाबाद में 8729 हेक्टेयर, सिवनी मालवा, डोलरिया में 28,472 हेक्टेयर में, होशंगाबाद जिले में कुल 49,591 हेक्टेयर में द्वितीय पानी दिया जा चुका है। हरदा जिले में 36.956 हेक्टेयर क्षेत्र में द्वितीय पानी पूर्ण किया जा चुका है। वर्तमान में तवा बांध का जल स्तर 1151.90 फीट, उपयोगी जल क्षमता 1206 मि.घन मी. है। नहरें क्षमता से अधिक चलाई जा रही हैं, द्वितीय पानी समय पर देने अमला तत्परता से जुटा है।

इनका कहना है…
किसान टेल क्षेत्र तक द्वितीय सिंचाई पूर्ण होने तक तृतीय पानी लेना प्रारंभ न करें। तवा बाध में भरपूर पानी उपलब्ध है, एवं फसलों की आवश्यकतानुसार निरंतर पूर्ण क्षमता से नहरों में जल प्रवाह उपलब्ध कराया जाएगा।
एसके सक्सेना (SK Saxena, Superintending Engineer Tawa Project)

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!