इटारसी। नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिला माहेश्वरी सभा (Maheshwari Sabha) का प्रथम बैठक 4 जून रविवार को इटारसी में होगी। जिला सचिव प्रहलाद बंग (Prahlad Bang) ने बताया कि इटारसी (Itarsi) माहेश्वरी समाज के आतिथ्य में नर्मदापुरम् जिला माहेश्वरी सभा की प्रथम बैठक का आयोजन किया जा रहा है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के कार्यकारी मंडल हेतु 2 प्रतिनिधियों का एवं प्रदेश प्रतिनिधियों का अनुमोदन एवं प्रदेश कार्य समिति हेतु 2 सदस्यों का चयन होगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय महासभा के उपसभापति विजय राठी, श्रीमती अनिता जनवाडिय़ा, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री महिला मंडल प्रदेश सभा उपाध्यक्ष सुरेश गोयदानी व नर्मदापुरम जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष अशोक तोषनीवाल का सम्मान किया जाएगा। जिला अध्यक्ष की अनुमति से अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।