
आरंभ संस्था की प्रथम बैठक आयोजित
होशंगाबाद। मंगलवार को आरंभ नव्य नर्मदापुरम की संकल्पना की प्रथम बैठक नेहरू पार्क में आयोजित की गई। जिसमे सदस्यों को संस्था के उद्देश्य के बारे में अवगत कराया। साथ ही अमर शहीद भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अंकित सैनी ने बताया की इस संस्था का उद्देश्य लोगो की मदद करना है, जो लोग सरकारी दफ्तरों में आम जनता परेशान होती है उनकी सहायता करना। होशंगाबाद शहर में जिसमें शहर की समस्याओं से जुड़े मुद्दों को उठाकर लोगो की सहायता की जाएगी। इस दौरान संस्था के राहुल पटवा, रहमान खान, अंकित सैनी, सुन्दरम अग्रवाल, उमंग अग्रवाल, अमन चुटीले, अनुज झा, देवेंद्र सराठे, विशाल कंसकार, आदर्श करैया, आयुष कौरव, देवेंद्र सराठे, अजय मालवीय, अकाश सोनी, सुशील वरूण, कार्तिक नामदेव, संदीप नामदेव, मनीष यादव, सौरभ मालवीय, माखन यादव, मनीष कुशवाहा, दीपेश बामने, केतन बर्गले, रुपेश शर्मा, प्रकुल जोशी आदि सदस्य मौजूद रहे।