इटारसी। सहायक संचालक मत्स्योद्योग नर्मदापुरम (Narmadapuram) में जिले के क्रियाशील मछुआरों की उपस्थित में राष्ट्रीय मछुुआ दिवस के अवसर पर कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में सहायक संचालक मत्स्योद्योग मुख्य अधिकारी वीरेन्द्र चौहान (Virendra Chauhan) एवं फील्ड अधिकारी अभिषेक कौरव (Abhishek Kaurav) ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का मछुआरे कैसा लाभ लें, इसकी संपूर्ण जानकारी दी।
वक्ता के रूप में पिपरिया (Pipariya) से वरिष्ठ मछुआरे मूलचंद कहार (Moolchand Kahar) एवं रैसलपुर ( Raisalpur) के मत्स्य पालक हरीश केवट (Harish Kewat) ने अपना अनुभव एवं राष्ट्रीय मछुआ दिवस पर सभी को शुभकामनाए दीं। मुख्य अतिथि मत्स्य विभाग भोपाल (Bhopal) के यंत्री आरएस श्रीवास्तव (RS Srivastava) एवं विशेष अतिथि नर्मदापुरम की पार्र्षद श्रीमती बिंदिया मांझी (Mrs. Bindiya Manjhi), भाजपा मछुआ प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बद्री केवट (Badri Kewat) थे। इस अवसर पर सभी ने विभाग के प्रांगण में गुलमोहर का पौधारोपण किया गय। आभार संतोष संतौरे जी ने एवं संचालन मोहन रायकवार ने किया।