मछुआरों ने स्थाई फिश मार्केट के लिए किया अनुरोध

इटारसी। महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi) जी की 151 वी जयंती पर मांझी मछुआ कल्याण समिति(Manjhi Fishermen Welfare Committee) इटारसी के सदस्यों ने वार्ड 30 हरिपुरा में बापू के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किये। सभी ने महात्मा गांधी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर उनको पुष्प माला अर्पणकर नमन किया। इस अवसर पर सभी मछुआरा परिवार की ओर से अनुरोध कर के नगर पालिका परिषद इटारसी से पांच वर्ष से अधिक समय से प्रस्तावित 1 करोड़ का फिश मार्केट जल्द से जल्द बनाने का अनुरोध किया ताकि मछुआरा समाज भी स्वतंत्र रूप से साफ स्वच्छ मार्केट में व्यापार कर सके। इस अवसर पर मांझी मछुआ कल्याण समिति के अध्यक्ष मोहन रायकवार, सचिव बादल रायकवार, महिला सदस्य, पुष्पा रायकवार, मंजू रायकवार, सुषमा रायकवार, माया रायकवार, बबिता रायकवार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
CATEGORIES Bazaar