इटारसी। फिट इंडिया फ्रीडम रन(Fit india freedom run) अभियान के तहत इटारसी के विद्युत लोको शेड(Electric loco shed) के कर्मचारी व अधिकारियों ने दौड़ लगाकर संदेश दिया। लोको शेड के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुख्य द्वार से सुबह 8.20 बजे रेलवे अस्पताल न्यू यार्ड से लेकर 2 किलोमीटर की दौड़ लगाकर फिट इंडिया का संदेश दिया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(Senior division electrical engineering) वांछित खरे, मंडल विद्युत इंजीनियर अक्षय कुमरावत(Divisional Electrical Engineer Akshay), एडीईई विनय कुमार मिररे, बेसिक ट्रेनिंग सेंटर, प्रशिक्षक जरयाब अली सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। उन्होंने कार्यक्षेत्र में कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखे एवं मुंह पर मास्क सदैव पहनने के लिए भी सभी को जागरूक किया। वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर खरे ने रेलवे अस्पताल के ग्राउंड पर उपस्थित रेल कर्मचारियों के साथ एक्सरसाइज कर सभी को संबोधित करते हुए कहा की रेलवे सर्विस में फिट रहने के लिए नियमित योगाभ्यास(Yoga practice) एवं एक्सरसाइज कर रेलवे को उत्तम सेवा प्रदान कर सकते हैं। सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।