मिनी मैराथन और फुटबॉल मैच के साथ हुआ फिट इटारसी वीक का अल्‍पविराम

मिनी मैराथन और फुटबॉल मैच के साथ हुआ फिट इटारसी वीक का अल्‍पविराम

– श्रीमंत राजमाता विजियाराजे सिंधिया खेल प्रशाल खेड़ा में सुबह आयोजित हुए अल्‍पविराम कार्यक्रम

इटारसी। एक सप्‍ताह से आयोजित फिट इटारसी वीक 2022 का आज श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल खेडा में शानदार, जानदार, जबरदस्‍त ‘अल्‍पविराम’ हुआ। 

नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure) दवारा यहां जीनियस प्‍लानेट, महावीर स्‍कूल और रेम्‍बो पब्लिक स्‍कूल के बच्‍चों, अग्निवीर बनने की ट्रेनिंग कर रहे कमांडो अकादमी के युवाओं और शहर के फुटबॉल खिलाडियों के साथ यहां मिनी मैराथन दौडकर फिट इटारसी कार्यक्रम को अल्‍पविराम‍ दिया गया।

इस अवसर पर *यहां बच्‍चों ने फुटबॉल मैच खेलकर आनंद लिया तो उनके साथ नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure) ने भी जमकर गोल पोस्‍ट में गोल दागे।

नगरपालिका अध्‍यक्ष श्री चौरे (Municipal President Shri Chaure) ने कहा कि आज फिट इटारसी कार्यक्रम को अल्‍पविराम दिया है, यह फिट इटारसी कार्यक्रम आगे भी जा रहेगा। उन्‍होंने कहा कि जिस तरह आज बच्‍चों व युवाओं ने मैराथन व फुटबॉल मैच में उत्‍साह से भागीदारी की है। उससे साफ दिख रहा है कि इटारसी स्‍वस्‍थ भी रहेगा और स्‍वच्‍छ भी रहेगा। बच्‍चे स्‍पोटर्स में आगे बढ़ेेंगे।

नगरपालिका अध्‍यक्ष ने बताया कि आज हमारे साथ प्रमुख रूप से भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्‍यक्ष जयकिशोर चौधरी, विधायक प्रतिनिधि नरेश मेघानी, पार्षद जिमी कैथवास, अमित विश्‍वास, कुंदन गौर, पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया, अनुज सत्‍यम अग्रवाल, निपुण गोठी, भाई नीलेश चौधरी, रेनबो स्‍कूल के संचालक नीलेश जैन, महावीर स्‍कूल के प्राचार्य चिंटू जैन, मित्र अनिल गैलानी, आशीष मालवीय, पत्रकार बसंत चौहान, शैलेंद्र दुबे, विशाल नायक, गोपाल शर्मा, सौरभ मेहरा, रजत दुबे, शुभम राठौर, अर्पित जैन, अन्‍नु चौकसे, दीपू अग्रवाल, शुभम पटेल सहित अन्‍य मौजूद थे।

इस अवसर पर जीनियस प्‍लानेट की छात्रा खुशी सिद्धीकी, महावीर स्‍कूल के छात्र शौर्य जैन, रेम्‍बो स्‍कूल के छात्र मोहम्‍मद मब्बिसर ने फिट इटारसी पर अपने अपने विचार रखे।

नगरपालिका अध्‍यक्ष श्री चौरे ने कहा कि आप सभी की शुभकामनाओं के साथ हम जल्‍दी ही इस कार्यक्रम को आगे बढाएंगे। एक सप्‍ताह तक आप सभी हमारे साथ इस अभियान में तन और मन से शामिल हुए, शहर के लिए शामिल हुए, उसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्‍यवाद व आभार।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!