पांच दिवसीय ब्लाइंड बालिका क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

पांच दिवसीय ब्लाइंड बालिका क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

नर्मदापुरम। आज पांच दिवसीय बालिका क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर (Girls Cricket Training Camp) रसूलिया (Rasulia) स्थित सहयोग विशेष आवासीय विद्यालय (Sahyog Special Residential School) (दृष्टिबाधितार्थ) के प्रांगण में प्रारंभ हुआ।

विद्यालय एवं क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (Cricket Association for the Blind) के संयुक्त तत्वाधान में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में जिले की दृष्टिबाधित बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संस्था के निदेशक सुभाशीष चटर्जी (Subhashish Chatterjee) ने बताया कि इस प्रशिक्षण में क्रिकेट (Cricket) एसोसिएशन के कोच बालिकाओं को क्रिकेट की प्रारंभिक जानकारी से लेकर बारीकियों का प्रशिक्षण देंगे।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं का क्रिकेट मैच भी आयोजित होगा साथ ही जिले की दृष्टिबाधित दिव्यांग बालिका क्रिकेट टीम का भी चयन किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: