इटारसी। रामा कृष्णा वेयरहाउस से सर्पमित्र अभिजीत चौरे ने कोबरा का रेस्क्यू किया। सांप करीब 5 फिट लंबा था। सर्पमित्र अभिजीत चौरे को दीपक के माध्यम से सूचना मिलने पर उन्होंने सांप को सुरक्षित पकड़कर बागदेव के जंगल में छोड़ा।
अभिजित चौरे ने बताया की ये भारत की जहरीली प्रजाति में से एक है। उन्होंने जानकारी दी कि कोई भी सर्प के काटने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल जाएं, कोई भी झाड़ फूंक के चक्कर में ना पड़ें। आपके घर में या आपके आसपास सांप दिखे तो उसे मारें नहीं, तुरंत सर्प मित्रों को सूचना देकर सांप को सुरक्षित पकड़वा कर जंगल में सुरक्षित छुड़वाएं।