इटारसी। पुलिस ने आज दोपहर करीब सवा दो बजे नाला मोहल्ला में एक घर से पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर उनसे ताश की गड्डी और तीन हजार रुपए से अधिक की नगर राशि जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब सवा दो बजे पुलिस ने अफरोज खान के घर में जुआ खेल रहे स्वयं अफरोज पिता इमरान खान 26 वर्ष, कल्ली खान पिता लियाकत खान 22 साल, मनोज पिता प्रहलाद सिंह राजपूत 26 साल, शाहरुख खान पिता हमीद खान 21, इदे खान पिता होषियार खान, सभी निवासी नूरानी मस्जिद के पास नाला मोहल्ला को पकड़ा है। इनके पास से ताश की गड्डी सहित 3147 रुपए जब्त किये हैं।