तवा बांध के 5 गेट, 12 फुट तक खुले

तवा बांध के 5 गेट, 12 फुट तक खुले

इटारसी। पहाड़ों के अलावा बैतूल और छिंदवाड़ा क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद तवा बांध के 13 गेट खोले गए थे। आज 12 बजे तवा बांध के गेटों की संख्या कम की गई है। बांध के 5 गेटों को 12  फुट तक खोलकर 89550 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है।

तवा बांध का वर्तमान में जलस्तर 1159.20 फुट हो गया है, जबकि पिछले चौबीस घंटे से भी अधिक समय से लगातार तवा बांध के गेट खुले हुए हैं। बांध का जलस्तर 31 अगस्त तक 1163 फुट तक रखना है। वर्तमान में बांध अपनी जलभराव क्षमता का 79.78 प्रतिशत ही भरा है। बारिश की संभावना देखते हुए बांध के पानी को निकाला जा रहा है। इस माह के अंत से पूर्व ही इस माह का गवर्निंग लेबल से अधिक पानी आ सकता है। दोपहर में बांध में पानी की आवक कम होने से बांध के  5 गेट कर दिये।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!