तवा बांध के पांच गेट खोले, फिलिंग परसेंटेज 101.18

Rohit Nage

इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) निर्धारित क्षमता से अधिक भर जाने से बांध प्रबंधन (Dam Management) ने बांध के खुले गेट की संख्या तीन से बढ़ाकर पांच कर दी है। अब सुबह 8 बजे से बांध के पांच गेट पांच फिट तक खुले हैं।

पिछले चौबीस घंटे में बांध के कैचमेंट एरिया (Catchment Area) में 10.60 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। वहीं बैतूल (Betul) में 7.4 मिमी वर्षा हुई है। तवा बांध प्रबंधन के अनसार बांध में इस समय 355.51 मीटर पानी है, जबकि निर्धारित जलक्षमता 355.40 मीटर है। बांध में निर्धारित क्षमता से अधिक पानी होने के कारण अतिरिक्त पानी निकाला जा रहा है। पावर हाउस (Power House) को भी 102 क्यूमेक पानी दिया जा रहा है। बांध के पांच गेट से 1248 क्यूमेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है।

एक नजर जिले की वर्षा पर

जिले में पचमढ़ी, सोहागपुर और पिपरिया को छोड़कर पिछले चौबीस घंटे में हर ब्लॉक में वर्षा हुई है। नर्मदापुरम में 15.8 मिमी पानी बरसा है जबकि सबसे अधिक 54 मिमी माखननगर में दर्ज किया है। सिवनी मालवा में 18 मिमी, इटारसी में 4.6 मिमी, बनखेड़ी 2.2 मिमी और डोलरिया में 23.5 मिमी वर्षा हुई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!