इटारसी। तवा के जलभराव वाले क्षेत्र सहित पहाड़ों पर हो रही तेज बारिश के बाद तवा बांध के पांच गेट पांच फीट तक खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। रात 1 बजे तवा बांध के गेट खोले गए हैं।
सिंचाई विभाग के एसडीओ एनके सूर्यवंशी के अनुसार तवा बांध क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटे में 61.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।तवा में 2832 क्यूमेक्स पानी आ रहा है जबकि गेट खोलकर 1123 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में बांध में 78.70 प्रतिशत पानी भर चुका है। वर्तमान में तवा बांध का जलस्तर 1158.80 फुट है।
अनेक स्थानों पर पेड़ गिरे
मूसलाधार बारिश और तेज हवा से बहुत जगह पर पेड़ गिरने की खबरें हैं। रात करीब डेढ़ बजे से बिजली सप्लाई बंद है और कर्मचारी जगह -जगह गिरे पेड़ों को तलाश कर रहे हैं। बिजली विभाग के एई टाउन डेलन पटेल ने कहा कि अभी सप्लाई चालू करने में वक्त लगेगा।