बांध के तीन गेट पांच फीट किये, घट रहा नर्मदा का जलस्तर

बांध के तीन गेट पांच फीट किये, घट रहा नर्मदा का जलस्तर

इटारसी। तवा बांध के खुले गेट की संख्या कम होने से नर्मदा के जलस्तर में भी कमी आना शुरु हो गया है। तवा बांध के गेट संख्या कम कर दी गई है। बांध की गेट संख्या तीन और ऊंचाई पांच फीट करके 23365 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है और बांध का जलस्तर 1158 फीट हो गया है।
नर्मदा नदी के सेठानी घाट पर जलस्तर दोपहर 12 बजे 951.70 फीट हो गया है, जो सुबह 9 बजे 954.90 फीट था। तवा बांध का पानी तवा नदी के जरिये बांद्राभान में नर्मदा से मिलता है, जिससे नदी का जलस्तर बढ़ता है। बांध से पानी की मात्रा कम होने के बाद नर्मदा के जलस्तर में भी कमी आने लगी है। सुबह 6 बजे नर्मदा नदी का जलस्तर सेठानी घाट पर 955.40 फीट था। नर्मदा में जलस्तर घट रहा है, लेकिन, होमगार्ड के सैनिक लगातार सभी घाटों पर नजरें बनाये हुए हैं। प्रशासन भी लगातार नर्मदा नदी के जलस्तर को लेकर मॉनिटरिंग कर रहा है।

जिले में वर्षा की स्थिति

पिछले चौबीस घंटे में जिले में सबसे अधिक 60 मिमी वर्षा डोलरिया तहसील में दर्ज की गई है। इसके बाद पचमढ़ी 48.8 मिमी, सिवनी मालवा में 41 मिमी, नर्मदापुरम में 35.2 मिमी, इटारसी में 30 मिमी, माखननगर में 22 मिमी, सोहागपुर में 7.6 मिमी, बनखेड़ी में 4.2 और पिपरिया में 3.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

अब तक की स्थिति

जिले में इस सीजन में सर्वाधिक वर्षा में पचमढ़ी टॉप पर है। यहां 1357.4 मिमी वर्षा हो चुकी है। दूसरे स्थान पर इटारसी 1222.4 मिमी, सिवनी मालवा 1185 मिमी, डोलरिया 1122.9 मिमी, सोहागपुर 1915 मिमी, माखननगर 871 मिमी, पिपरिया 947 मिमी, नर्मदापुरम 941 मिमी और बनखेड़ी में 736 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!