नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पांच जोड़ी गाडिय़ां रद्द, सोमनाथ एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित

Rohit Nage

This special train will pass through Itarsi station for the passengers during the festival.

इटारसी। पश्चिम मध्य रेल (West Central Railway), भोपाल मंडल (Bhopal Division) के भोपाल-इटारसी रेल खण्ड (Bhopal-Itarsi Rail Section) पर पवारखेड़ा (Pawarkheda) एवं जुझारपुर केबिन (Jujharpur Cabin) फ्लाईओवर (Flyover) कार्य के चलते नॉन इंटरलॉकिंग (Non Interlocking) कार्य करने का निर्णय लिया है। इस कार्य के दौरान इस मार्ग पर चलने वाली कुछ गाडिय़ों को निरस्त करने एवं मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।

निरस्त की जाने वाली रेलगाडिय़ां

23, 25, 26 एवं 27 अगस्त को गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पेंचवेली एक्सप्रेस तथा 24, 26, 27 एवं 28 अगस्त को गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवेली एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति – जबलपुर एक्सप्रेस 23 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक एवं गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर – रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 24 अगस्त से 28 अगस्त 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक ट्रेन 23 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक एवं गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक ट्रेन 24 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 अगस्त 2023 को एवं गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 अगस्त 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त 2023 को एवं गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस – जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 अगस्त 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

ये रेलगाडिय़ां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

अपने प्रारंभिक स्टेशन से 23, 24, 26 एवं 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर गन्तव्य को जाएगी। इसी प्रकार अपने प्रारंभिक स्टेशन से 23, 24 एवं 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-जबलपुर तक आयेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!