
पांच मरीज मिले, 8 कंटेन्मेंट जोन Containment Zone ख़त्म किये
इटारसी। शहर में आज कोरोना वायरस Corona virus से संक्रमित पांच मरीज और मिले हैं। इनमें मालवीयगंज, पुरानी इटारसी, पंजाबी मोहल्ला तथा वेंकटेशनगर में मरीज मिले हैं। इधर प्रशासन ने शहर से आठ कंटेन्मेंट जोन Containment Zone समाप्त भी किये हैं।
सिविल अस्पताल Civil hospital के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी Dr. AK Shivani ने बताया कि पांच पॉजिटिव में दो मालवीयगंज से, पंजाबी मोहल्ला, वेंकटेशनगर और पुरानी इटारसी में देवल मंदिर के पास का एक-एक मरीज है।
जिले में 15 मरीज हैं
आज होशंगाबाद Hoshangabad जिले में कोरोना corona के कुल पंद्रह मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक सात मरीज होशंगाबाद Hoshangabad, पांच इटारसी Itarsi में तथा पिपरिया Pipariya, सोहागपुर और बाबई Babaiमें एक-एक मरीज मिला है।
8 कंटेन्मेंट जोन Containment Zone समाप्त
इधर प्रशासन ने निरंतर दो सप्ताह तक लैब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिलने और इन क्षेत्रों के पॉजिटिव positive मरीजों के सारे संपर्कों का 14 दिन तक फालोअप Follow up पूर्ण कर लेने पर आठ कंटेन्मेंट जोन खत्म करके वहां कंटेन्मेंट प्लान और गतिविधियां बंद कर दी है। आज हाउसिंग बोर्ड कालोनी दक्षिणी भाग पुरानी इटारसी, पुरानी ज्ञान ज्योति कोचिंग के पीछे बूढ़ी माता मंदिर रोड मालवीयगंज, शनि मंदिर के पास पुरानी इटारसी, एवं चौरे एसटीडी वाली गली नरेन्द्र नगर, वार्ड क्रमांक 14 पटेल मोहल्ला ग्राम सोनासांवरी, बिन्द्र विला सूरजगंज, एवं बैंक कालोनी के कंटेन्मेंट जोन खत्म कर दिये हैं।