जमानी के पास कार पलटने से पांच लोग घायल, पथरोटा पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

Post by: Rohit Nage

Chhanera's family's car broke down on the way, police helped
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। समीपस्थ ग्राम जमानी के पास एक कार पलटने से हरदा जिले के निवासी पांच लोगों को चोटें आयी हैं। थाना पथरोटा क्षेत्र में जमानी गांव के पास एक कार पलटने की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में प्राप्त हुई थी। सूचना प्राप्ति पर तत्काल पथरोटा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।

डायल-112 स्टाफ प्रधान आरक्षक अनंत शंकर तिवारी, पायलेट करीम खान ने घटना स्थल पर पहुंचकर बताया कि कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से पांच व्यक्ति घायल हो गये थे। डायल-112 एफ आर व्ही द्वारा एवं चिकित्सा वाहन द्वारा घायलों को शासकीय अस्पताल इटारसी पहुंचाया गया।

ये लोग हुए हैं घायल

घायलों में ओमप्रकाश केवट पिता राम नारायण केवट उम्र 36 साल निवासी सोडलपुर, अर्जुन सिंह राजपूत पिता अनार सिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी सोडलपुर, दीपक केवट पिता रामनारायण केवट 40 वर्ष निवासी सोडलपुर, राजेंद्र राठौड़ पिता ताराचंद राठौर उम्र 28 साल निवासी सोडलपुर और विनोद केवट पिता राधेलाल केवट उम्र 42 साल निवासी सोडलपुर शामिल हैं।

error: Content is protected !!