खुले में मांस विक्रय करने पर पांच दुकानदारों को मिले नोटिस

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। खुले में मांस का विक्रय न करने के शासन के आदेश का उल्लंघन करने पर केसला (Kesla) में पुलिस (Police) एवं प्रशासन की टीम ने आज पांच दुकानदारों को नोटिस तामील कराये। इनके आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी। अब यदि आदेश का उल्लंघन किया तो इनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देश हैं, खुले स्थान पर मांस का विक्रय न किया जाए। उक्त आदेश के पालन में आज अतिरिक्त तहसीलदार केसला शंकरसिंह रघुवंशी (Additional Tehsildar Kesla Shankarsingh Raghuvanshi) एवं थाना प्रभारी केसला श्रीनाथ झरबड़े (Police Station Incharge Kesla Shrinath Jharbade) एवं पुलिस दल ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया तो ग्राम केसला में पांच मुर्गा-मटन के दुकानदार खुले में मुर्गा मटन बेचते पाये गये। इन दुकानदारों को नोटिस तामिल कराये गये। यदि ये लोग भविष्य में खुले स्थान पर मुर्गा मटन आदि बेचते पाये जाते हैं, तो उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!