इटारसी। न्यू यार्ड आजाद नगर दुर्गा मंदिर के पास से अज्ञात चोर बकरी चोर कर ले गये। चोर कार में आये थे और संख्या में पांच बताये जाते हैं।
ये चोर दो बकरी चोर कर ले गए। बकरी मालिक महबूब खान ने बताया कि सुबह 11 बजे के आसपास उनके मोहल्ले में एक वाइट कलर की काले कांच वाली कार में चार पांच युवक बैठे थे, उन्हीं ने उनकी बकरी चोरी है। इसकी सूचना उन्होंने हंड्रेड डायल को दी।