स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जयस्तंभ चौक पर ध्वजारोहण

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi
  • जल प्रहरियों का सम्मान, पानी बचाने और वृक्ष लगाने का दिया संदेश
  • बारिश के बीच स्कूल-कॉलेज के बच्चों ने गार्ड ऑफ ऑनर व बैंड की प्रस्तुति दी
  • गरीब महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के काम करने वाली टीम का हुआ सम्मान

इटारसी। नगरपालिका परिषद द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस 2024 के समारोह में तिरंगा आन, बान, शान से फहराया गया। यहां आयोजित समारोह में बारिश के बीच नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने ध्वजारोहण किया और सभी ने तिरंगे को सलामी दी। श्री चौरे ने मंच से वर्षा जल संवर्धन और पौधरोपण का संदेश अपने दो रचनात्मक कार्यों से दिया। उन्होंने शहर के 40 ऐसे नागरिकों का बतौर जल प्रहरी सम्मान किया, जिन्होंने वर्षा जल के संचय के लिए अपने घरों व संस्थाओं में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया है। उन्हें जल प्रहरी सम्मान दिया। इसी तरह अतिथियों के स्वागत के साथ ही सम्मान पत्र के साथ पौधे देकर पौधरोपण को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया और प्रदेश के विकास का रोडमैप रखा। श्री चौरे ने कहा कि इटारसी नगरपालिका परिषद सभी नागरिकों के सहयोग से अच्छे विकास कार्य कर रही है, यह आगे भी सबके सहयोग से जारी रहेगा। स्वागत भाषण सीएमओ रितु मेहरा ने दिया और आभार सभापति राकेश जाधव ने व्यक्त किया। संचालन भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी ने किया।

एसडीएम ने भेंट किया ईट्रू का लोगो

प्रशिक्षु आईएएस व एसडीएम टी प्रतीक राव ने नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और सीएमओ रितु मेहरा को इटारसी का अधिकारिक चिन्ह ईट्रू भेंट किया और नगरपालिका अध्यक्ष से आग्रह किया कि वे इसे शहर का अधिकारिक लोगो के तौर पर प्रत्येक कार्यक्रम में उपयोग करें। श्री चौरे ने कहा कि एसडीएम टी प्रतीक राव व सीएमओ रितु मेहरा व टीम ने चुनाव के वक्त हमारे शहर जिसका नामकरण ईंट और रस्सी के निर्माण के कारण इटारसी पड़ा, उसी अवधारणा से ईट्रू को बनाया था, इसे उन्होंने आज हमें भेंट किया है, निश्चित तौर पर हम इसे अधिकारिक लोगो के तौर पर उपयोग करेंगे।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

मुख्य समारोह में तहसीलदार सुनीता साहनी, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, सभापति गीता देवेंद्र पटेल, अमृता मनीष ठाकुर, मंजीत कलोसिया, नाजिया बेग, पार्षद कीर्ति दुबे, मनीषा अग्रवाल, दिलीप गोस्वामी, जिमी कैथवास, अमित विश्वास, राहुल प्रधान, शुभम गौर, कुंदन गौर, पार्षद प्रतिनिधि रमेश धूरिया, राजकुमार बाबरिया, मुन्ना सिद्धीकी, आशुतोष अग्रवाल, शहबाज बेग, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष मालवीय, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी मयंक मेहतो, महामंत्री गोविंद मेहतो, नगरपालिका उपयंत्री मयंक अरोरा, सोनिका अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी सहित अन्य मौजूद थे।

इनका हुआ सम्मान

जल प्रहरी सम्मान – डॉ मेजर पीएम पहाडिय़ा, निर्मल सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद इटारसी, बाबा गोदडी वाला धाम, माधवदास चैलानी, राकेश जाधव, पार्षद एवं सभापति, रमेश धूरिया, वरिष्ठ अधिवक्ता, श्रीमती सीमा अनिल भदौरिया, पार्षद, दिलीप गोस्वामी, पार्षद, नवनीत कोहली वरिष्ठ पत्रकार, नितेश राजपूत, श्री दुर्गा मंदिर पटवा लाइन, जयराज सिंह भानू, प्राचार्य फ्रेन्ड्स स्कूल, नीलेश जैन, रैनबो स्कूल संचालक, श्रीमती बबीता चौहान, अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा पुरानी इटारसी मंडल, बलवंत सिंह चौहान, टीआरएम स्कूल प्रबंधन, दशरथ सिंह राजपूत वार्ड 02, सतीश सोलंकी वार्ड 02, सत्यनारायण चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता वार्ड 34, संतोष कुमार यादव खेड़ा वार्ड 09, अभिषेक कनौजिया, विधायक प्रतिनिधि पूर्व पार्षद वार्ड 34, शासकीय एमजीएम पीजी कॉलेज इटारसी, प्राचार्य श्रीमती राकेश मेहता, शासकीय लक्ष्मीनारायण जोधराज स्कूल, मालवीयगंज, शासकीय गरीबी लाइन प्राथमिक शाला, रायल ट्रिनिटी स्कूल प्रबंधन, लीलाधर मनवारे, पुरानी इटारसी, प्रशांत वर्मा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इटारसी वार्ड 03, संजय मनवारे, वर्क लीडर, कल्लू भाई एवं टीम, शाहरुख खान, श्रवण कुमार।

कार्यक्रम में योगदान के लिए सम्मान – शासकीय महात्मा गांधी कॉलेज, गार्ड ऑफ ऑनर, पायलट, प्लाटून, शासकीय कन्या उमा स्कूल, सूरजगंज, स्काउट एंड गाईड एवं बैंड, सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल, एनसीसी, गाईड, स्काउट एवं बैंड, श्री टैगोर विद्या मंदिर स्काउट एंड गाईड एवं बैंड, गुरुनानक पब्लिक स्कूल स्काउट एंड गाईड एवं बैंड, सेंट मैरी स्कूल, एनसीसी, टीआरएम स्कूल बैंड।
कार्यक्रम प्रभारी – जयकिशोर चौधरी, अंकित चौरे, कार्तिकेय पटेल, उत्कर्ष नागे, दीपकांत पटेल, रोहित चौरे।
स्पार्क अवार्ड टीम का सम्मान – राजेंद्र शर्मा, प्रभारी सहायक परियोजना अधिकारी एनयूएलएम शाखा, सुश्री ज्योत्सना चौहान, सामुदायिक संगठक, सुश्री दीपिका सिलावट, सामुदायिक संगठक, धनेश्वर पुरी गोस्वामी सहायक ग्रेड 3, हरिनारायण चौहान भृत्य, डे एनयूएलएम नगर पालिका इटारसी।
स्रोत संगठक- पहल सामाजिक विकास संस्था टिमरनी, जिला हरदा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!