एमजीएम महाविद्यालय में आयोजित हुआ ध्वजाराेहण महासमाराेेह

एमजीएम महाविद्यालय में आयोजित हुआ ध्वजाराेहण महासमाराेेह

इटारसी। शासकीय एम.जी.एम.पी.जी. महाविद्यालय, इटारसी त्में (Government MGMPG College, Itarsi) आजादी के 75 वी अमृत महोत्सव के अवसर पर ध्वजाराेहण महासमाराेेह में पालित हुआ।

इस अवसर पर एन.सी.सी केडट के द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता एवं विधायक प्रतिनिधि श्री दीपक अठोत्रा जी काे गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया एवं प्राचार्य महाेदय ने ध्वजाराेहण किया। इस समाराेह में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. के.एस. उप्पल, डॉ. व्ही.के.सीरिया, पूर्व पुस्तकालय प्रभारी श्री आर.एन.शर्मा एवं महाविद्यालय के पूर्व छात्रा एवं गायिका सुश्री राषि खडे आमंत्रित थें।

जिनका पदक पहनाकर सम्मान किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश तिवारी ने अपने संदेश भाषण में विगत महिनों में महाविद्यालय मे शासकीय योजनाओ के क्रियानवयन एवं विभिन्न उपलब्धिया पर प्रकाश डाला एवं आने वाले समय मे महाविद्यालय सफलता की उचाई पर अग्रसर होने की उम्मीद जताई।

आजादी के अमृत महोत्सव, हर-घर झडा कार्यक्रम एवं स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकाेष्ठ के नियमित गतिविधियाे के तहत बहुत सारी विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इसमें विजयी छात्र-छात्राओं काे प्रमाण पत्र एवं पदक के साथ सम्मानित किया गया।

दो छात्रा दिशा तिवारी एवं वंदना ठाकुर काे सबसे अधिक विधाओं में विजेता होने के कारण महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ.राकेश मेहता द्वारा ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कुछ छात्र-छात्राओं ने भाषण, गीत एवं विशेष साज-सज्जा में अपनी प्रस्तुती दी। कार्यक्रम  संचालन स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकाेष्ठ प्रभारी डॉ.पी.के.अग्रवाल ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!