नपा के विशेष सम्मेलन में सभी वार्डों में स्वच्छता पर फोकस

Post by: Rohit Nage

Focus on cleanliness in all wards in special conference of NAPA
Bachpan AHPS Itarsi
  • नर्मदा जयंती और रामजी बाबा मेला मनाने पर चर्चा
  • नगर विकास को गति देने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित
  • वार्डवार स्वच्छता अभियान पर भी रहा विशेष फोकस
  • मेले में स्कूलों के बच्चों की होगी सांस्कृतिक प्रस्तुति
  • मेले में एक सप्ताह पहले से ही होंगी दुकानें आवंटित

नर्मदापुरम। नगरपालिका परिषद का विशेष सम्मेलन नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुआ। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव के नेतृत्व में चल रहे नगर में विकास कार्यों की सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। बैठक में सीएमओ हेमेश्वरी पटले, उपाध्यक्ष अभय वर्मा, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष अनोखे राजोरिया सहित सभापति गण, पार्षद उपस्थित रहे। बैठक में रखे 14 प्रस्ताव सहित 6 अन्य प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।

मां नर्मदा जयंती को भव्यता से मनाने तथा संत शिरोमणी श्री रामजी बाबा मेले का गरिमामयपूर्ण आयोजन हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए। इसके अलावा बैठक में सभी 33 वार्डों में स्वच्छता को लेकर विशेष फोकस रहा। सभी पार्षदों को अपने-अपने वार्ड में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों की सूची पढ़कर बताई गई।

ये रहे सम्मेलन के प्रमुख बिंदु

नपा के हरीश गोस्वामी ने बताया कि विशेष सम्मेलन में पूर्ववर्ती सम्मेलन के कार्यवृत्त पर चर्चा हुई। पीआईसी की बैठक में पारित निर्णयों के अनुमोदन किए। मां नर्मदा जन्मोत्सव एवं नगर गौरव दिवस महोत्सव 2025 मनाने एवं संत शिरोमणि श्री रामजी बाबा मेला वर्ष 2025 मनाने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुए। 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस नियमानुसार मनाई जाएगी। अमृत 2.0 योजनांतर्गत ओएचटी बनाने हेतु पुराने तहसील के पास स्थित पुरानी पानी की टंकी एक टंकी से लगा जल प्रदाय का जीर्ण-शीर्ण स्टोर को तोडऩे की स्वीकृति। ट्रेंचिंग ग्राउंड की भूमि के उपयोग के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया।

नर्मदा लोक कॉरीडोर निर्माण हेतु राशि 20.00 करोड़ की डीपीआर स्वीकृत। बस स्टैंड का यात्री प्रतीक्षालय एवं दुकानें हटाने/तोडऩे का प्रस्ताव। भोपाल चौराहा पर नगर पालिका की पूर्व निर्मित चुंगी चौकी हटाने का प्रस्ताव। मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों में नाला निर्माण राशि 15.00 करोड़ की डीपीआर स्वीकृति हेतु प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। वार्षिक बिल्डिंग मटेरियल की दरों के अनुमोदन, कायाकल्प योजनांतर्गत वार्ड 32 में खोजनपुर में एनएच-69 भोपाल रोड से कब्रिस्तान रोड जो कृषक की भूमि से गुजरती है। कृषकों की प्राप्त अनापत्ति एवं वार्डवासियों की रोड की मांग पर भविष्य में मुआवजा न लेने की सहमति पर रोड बनाने का प्रस्ताव पारित हुए।

अमृत 2.0 योजनांतर्गत

ग्वालटोली में प्रस्तावित खंडहर भवन पर टंकी निर्माण के स्थान पर बंगाली कॉलोनी स्थित नगर पालिका का निर्माण पर सर्वसम्मति से पारित। सरस्वती नगर रसूलिया के स्थान पर कंचन नगर में टंकी निर्माण होगा। बीटीआई रोड के स्थान पर दशहरा मैदान पर ओएचटी निर्माण प्रस्ताव और वार्ड 05 मुख्य बाजार स्थित जय स्तंभ के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।

error: Content is protected !!