
मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए नपा कर रही फॉगिंग
इटारसी। कोरोना के खिलाफ जंग में नगर पालिका इटारसी द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। नगर पालिका का स्वच्छता अमला शहर में सेनेटाइजेशन और फॉगिंग कर रहा है ताकि कोरोना के अलावा अन्य मच्छरजनित बीमारियों से नागरिकों का बचाव हो सके।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patel) ने बताया कि जून माह में मलेरिया की आशंका को देखते हुए नगर पालिका द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में फॉगिंग मशीन (fogging machine) से धुंआ करने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। पुरानी इटारसी के मीठा कुआ क्षेत्र, वार्ड 11-12 सहित अन्य वार्डों में भी शाम के वक्त नगर पालिका (Nagarpalika) की टीम फॅगिंग कर रही है जिससे मच्छरों की संख्या पर नियंत्रण किया जा सके।