गणेश उत्सव में कोरोना गाइडलाइन का पालन करें

इटारसी। गणेश उत्सव को लेकर थाना पथरोटा में शांति समिति की बैठक में ग्राम में शांति और सद्भाव से त्योहार मनाने की अपील की गई। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर थानेदार ने अपना मोबाइल नंबर सभी सदस्यों को लेकर उनसे संपर्क करने को कहा है। बैठक में गणेष उत्सव समितियांे से कोरोना गाइड लाइन का पूर्णतः पालन करने को कहा गया है।
आज पथरोटा थाना परिसर में हुई बैठक में ग्रामीणों को कहा गया कि कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जाए। मूर्ति पंडाल में रात में जो भी सदस्य रुकेंगे, उनकी सूची थाने में देना होगी और उनका परिचय पत्र साथ रखना होगा। मूर्ति विसर्जन करने जाते वक्त दस से अधिक सदस्य नहीं होना चाहिए। थाना प्रभारी नागेष वर्मा ने समिति सदस्यों से स्पष्ट कहा कि रोड पर पंडाल नहीं बनाया जाए, बल्कि रोड के साइड से पंडाल बनायें ताकि लोगों को आवागमन में असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मूर्ति की ऊंचाई तीन फुट निर्धारित है। उन्होंने समिति सदस्यों को अपना नंबर देकर कहा कि किसी भी प्रकार का विवाद न हो, इसका ध्यान रखा जाए और यदि किसी कारण से कोई विवाद होता है तो मेरे नंबर पर तत्काल इसकी सूचना दें। थाना प्रभारी ने सभी को अपना मोबाइल नंबर भी दिया है।