खाद्य सुरक्षा विभाग ने एकत्र किये खाद्य सामग्री के नमूने

खाद्य सुरक्षा विभाग ने एकत्र किये खाद्य सामग्री के नमूने

इटारसी/नर्मदापुरम। त्योहार को देखते हुए खाद्य एवं सुरक्षा प्रशासन (Food and Safety Administration) ने मिठाई (Sweets), दुग्ध उत्पाद (Milk Products) और अन्य खाद्य पदार्थों के प्रतिष्ठानों पर जाकर जांच कर सेंपल (Samples) एकत्र किये। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जांच की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
मिली जानकारी के अनुसार त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा प्रशासन नर्मदापुरम (Narmadapuram) के द्वारा लगातार मिठाइयों की दुकानों की जांच की जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राणा ने बताया की खाद्य पदार्थों की जांच हेतु चलित खाद्य प्रयोगशाला (Mobile Food Laboratory) भी संचालित है, जिससे स्पॉट टेस्टिंग (Spot Testing) भी की जा रही है। श्री राणा ने बताया कि बुधवार को राजस्थान स्वीट (Rajasthan Sweets), मीनाक्षी चौक (Meenakshi Chowk), दादा जी स्वीट्स (Dada Ji Sweets) मीनाक्षी चौक एवं रवि शंकर मार्केट (Ravi Shankar Market) स्थित महेश मिष्ठान केंद्र (Mahesh Sweets Center), लक्ष्मी मिष्ठान भंडार (Laxmi Sweets Bhandar) और बालचंद कहार से मिठाइयों के नमूने एकत्रित किए हैं। तहसील इटारसी (Tehsil Itarsi) में भी मिल्क और मिल्क प्रोडक्ट के 3 नमूने भी लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जांच की कार्यवाही सतत रूप से जारी रहेगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!