इटारसी। श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल में आयोजित जूनियर बालक अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में आज सातवें दिन प्रतियोगिता का प्रथम मैच डीएफए भोपाल और डीएफए धार के मध्य खेला गया। भोपाल ने 09 खिलाडिय़ों के साथ खेलते हुए धार पर शानदार 4-0 गोल से जीत हासिल की।
प्रथम मैच में खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करने के लिए राकेश पटेल के साथ चौरिया कुर्मी समाज महासंघ मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र के अध्यक्ष नवीन पटेल, सचिव गिरधारी चौरे, कोषाध्यक्ष बलराम पटेल, चंद्रकांत चौरे, मुकेश चौधरी, रामनारायण पटेल आदि उपस्थित थे। अतिथियों के साथ मैदान पर अंकुश मसीह, अक्षय तिवारी पहुंचे। प्रतियोगिता का दूसरा मैच डीएफए नर्मदा पुरम एवं डीएफए मुरैना के मध्य खेला गया। पहले हाफ से ही नर्मदा पुरम ने 04 गोल मारकर बढ़त बनाई।
मैच के दूसरे हाफ में नर्मदापुरम ने फिर 04 और गोल किए। मुरैना ने 02 गोल करके अंतर कम किया। लेकिन, नर्मदापुरम ने 8-2 से जीत हासिल की। दूसरे मैच में खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करन भोपाल रेल मंडल के भोपाल रेलवे फुटबॉल टीम के कप्तान प्रीतम तिवारी, मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन से आए हुए चयनकर्ता गिरीश यादव, वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी आशीष डेविड, प्रतियोगिता अध्यक्ष विष्णु शंकर पांडे थे। राकेश रैकवार एवं भूषण कनौजिया मैदान पर समिति की ओर से पहुंचे।
प्रतियोगिता समिति के सदस्य तौसीफ खान, नीलेश अहिरवार, डालचंद राज, नितेश बड़ोदिया, प्रदीप प्रजापति आदि उपस्थित थे। कल 25 जून 2025 बुधवार को प्रथम मैच दोपहर 2 बजे से नीमच एवं धार के मध्य तथा दूसरा मैच शाम 4 बजे से नर्मदा पुरम एवं भोपाल के मध्य खेला जाएगा।