इटारसी। फाइटर फुटबाल क्लब द्वारा आयोजित 9 ए साइट रात्रि कालीन फुटबाल प्रतियोगिता के तहत शनिवार रात रोमांचक मैच खेले गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना प्रभारी रामसनेही चौहान, फाइटर फुटबाल क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, निपुण गोठी, पंकज गोयल, रितेश शर्मा, अजय चौधरी, महेंद्र मालवीय, कोच भागवत सिंह ने दोनों ही टीमों से परिचय प्राप्त कर दोनों ही टीमों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं।
श्री अग्रवाल ने बताया कि यह टूर्नामेंट लीग पद्धति के आधार पर खेला जा रहा है, जिसमें टाप की 4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली 4 टीमों में एलकेजी, साईं कृष्णा रिसोर्ट, गोयल एंड गोयल एवं निक्की कलेक्शन चारों टीमों के बीच रविवार शाम सेमीफाइनल मुकाबला होगा।
इसके बाद शाम 7 बजे से फाइनल मुकाबला होगा। रविवार रात को ही विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।