इटारसी। बालक जूनियर अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में इंदौर और भोपाल के बीच चैम्पियन बनने के लिए मुकाबला होगा। प्रतियोगिता में आज दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहले मैच में डीएफए भोपाल ने सीहोर को 2-0 से पराजित किया।
मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अमित देव रंजन, पूर्व फीफा मैच कमिश्नर कर्नल गौतमकर, मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के रेफरी बोर्ड के एचआरओ श्री नकवी उपस्थित थे। खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करने के लिए मैदान पर मुख्य अतिथियों को अजय राजवंशी और सौभाग्य दुबे ले गए।
प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच डीएफए नर्मदापुरम और डीएफए इंदौर के मध्य खेला गया। यह मैच फस्र्ट हाफ में बराबरी पर एवं मैच के दूसरे हाफ में इंदौर ने आखिरी के 3 मिनट में 01 गोल मारकर मैच में रोमांच पैदा कर दिया। मैच समाप्ति के 20 सैकंड पहले नर्मदापुरम ने दबाव बनाते हुए इंदौर पर गोल मारकर 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। यह मैच समाप्ति के बाद मैच का फैसला पेनल्टी के द्वारा किया जिसमें इंदौर ने 05-04 के स्कोर से इंदौर ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।
इस मैच के मुख्य अतिथि नर्मदापुरम खेल युवा विभाग की खेल क्रीड़ा अधिकारी सुश्री उमा पटेल एवं एमजीएम कॉलेज के स्पोट्र्स ऑफिसर संजीव कैथवास, राजेंद्र राजपूत थे। अतिथियों से परिचय प्राप्त करने मैदान पर गोलू मालवीय, अक्षत तिवारी, भूषण कनौजिया, चिन्ना राव आदि मैदान पर ले गए। मैच में जिला फुटबाल संघ के जीतेंद्र रैकवार, प्रदीप प्रजापति, आशीष डेविड, प्रीतम तिवारी, उद्धव राजपूत, भागवत राजपूत, कृष्णा साहू, पवन, डालचंद राज और रविंद्र चौधरी उपस्थित थे।
जिला फुटबाल संघ के सचिव दीपक परदेशी ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच कल 28 जून 2025 को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, विशेष अतिथि शिवाकांत गुड्डन पांडे रहेंगे तथा अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, करेंगे। विशेष अतिथि विष्णु शंकर पांडे डैनी, सत्यम अग्रवाल रहेंगे।