फुटबाल: कल से खेले जाएंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले

फुटबाल: कल से खेले जाएंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले

इटारसी। आज फुटबाल के मैदान पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पहुंचे। रेलवे खिलाडिय़ों और कर्मचारी नेताओं ने रेलवे से फुटबाल मैदान पर कुछ आवश्यक व्यवस्थाएं करने की मांग भी की है। बता दें कि नयायार्ड के रेलवे मैदान पर फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कल से क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। मॉर्निंग क्लब इटारसी, लक्ष्य भेद टीम, फाइटर क्लब इटारसी और यंगबॉय क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं।

प्रतियोगिता के चौथे मैच के मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार थे। इस दौरान वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष टीके गौतम, सचिव फिलिप ओमेन, नितिन परमार आरके यादव, भूमेश माथुर, एमके अग्रवाल, प्रदीप मालवीय, शरीफ खान, नितेश देवड़ा ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। नयायार्ड के सैकड़ों युवा खिलाडिय़ों ने सत्येंद्र फौजदार का पुष्पमाला से एवं मंडल के पदाधिकारियों का स्वागत किया।

अपने उद्बोधन में सत्येंद्र फौजदार ने क्लब को भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। मैदान पर उपस्थित रेलवे के फिलिप ओमेन, टीके गौतम ने रेलवे स्कूल के फुटबॉल मैदान पर हाई मास्ट लाइट, स्टेज पर शेड एवं जो छात्र महिला खिलाड़ी मैदान पर आती हैं, उनके लिए शौचालय बनाने रेल प्रशासन से मांग कर उचित व्यवस्था प्रदान करने का आश्वासन दिया। क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, जिला फुटबॉल संघ के सचिव दीपक परदेसी ने धनपाल चौरे, अमन दास, देवेंद्र खाड़े, सोनू, राम कृष्णा अंकुश, अंशवर्धन सोलंकी, निक्की एवं गल्र्स टीम ने अतिथियों का स्वागत किया। मैच के रेफरी डालचंद राज, आशीष डेविड, निक्की, अतुल, सुनील बनेपिया, बलराम सोनिया, विष्णु प्रसाद, राहुल बकोरिया, राजेंद्र धार्मिक उपस्थित थे।

ये रहे आज के मैच के परिणाम

पहला मैच यंग बॉयज इटारसी और नर्मदापुरम के मध्य खेला गया जिसमें यंग बॉयज 4-0 से जीते। दूसरा मैच नर्मदापुरम जय हिंद क्लब एवं यंग बॉयज टीम के मध्य खेला जिसमें मैच काफी रोमांचक रहा। यंग बॉयज ने 3-2 से जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 8 नवंबर को दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला मैच मॉर्निंग क्लब इटारसी विरुद्ध लक्ष्य भेद टीम के मध्य एवं दूसरा मैच फाइटर क्लब इटारसी और यंगबॉय के मध्य खेला जाएगा। उक्त जानकारी क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने दी। मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन राजेश यादव ने किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!