इटारसी। रेलवे स्कूल ग्राउंड पर आयोजित हो रहे फुटबॉल के महासंग्राम में आज 4 टीमों के द्वारा दो मैच खेले गए। जिसमें रोमांचक मुकाबला दोनों टीमों के द्वारा किया गया। इस दौरान दर्शकों की भारी भीड़ के चलते फुटबॉल का यह महासंग्राम का सेमीफाइनल अपने पूरे जोश के साथ आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला अंत्योदय समिति के पूर्व अध्यक्ष दिलीप मैना, रेलवे अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक शुभम कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ पत्रकार सहारा न्यूज़ के ब्यूरो चीफ विनय मालवीय, इंद्रपाल सिंह, रेलवे रिटायर्ड यूनियन के सचिव शंकर लाल परदेशी, कुलभूषण मिश्रा और महेश लिंगायत ने सर्वप्रथम खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
आज का पहला सेमीफाइनल मैच पश्चिम सेंटर रेलवे भुसावल और लक्ष्य भेद होशंगाबाद के मध्य खेला गया। दोनों ही टीम के बीच काफी गरमा गरमी से मैच हुआ। मैच के रेफरी आशीष डेविड लाइनमैन चिन्ना राव और पंकज बोले थे। मैच दोनों ही टीमों ने एक-एक गोल करके बराबरी की मैच अंत तक एक-एक गोल की बराबरी पर रहा। रेफरी द्वारा पेनल्टी का निर्णय लिया गया। जिसमें भुसावल की टीम 65 से विजय हुई। पहले मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 15 नंबर जर्सी 13 नंबर जड़ से भुसावल के वसीम को दिया।दूसरा मैच रेलवे बस गोल्फ क्लब एवं हरदा के मध्य खेला गया। जिसमें रेलवे बॉयज की टीम के फेजू बाबा ने पहले मिनट में गोल करके 1-0 की बढ़त दिला दी है। उसके पश्चात होशंगाबाद हरदा टीम के खिलाड़ी ने गोल करके 1-1 की बराबरी पर ला दिया, अंत में मैच का निर्णय पेनल्टी से लिया गया। पेनल्टी में रेलवे बॉयस ने 4-0 से बढ़त हासिल करके फाइनल में प्रवेश किया। रेलवे बॉयज क्लब की ओर से चारकोल अक्षय तिवारी, रोबिन अंकुश मशीन और गोल्डी द्वारा किए गए। इस प्रकार कल फाइनल मैच रेलवे बॉयज इटारसी और सेंट्रल रेलवे भुसावल के मध्य खेला जाएगा। आज आयोजित होने वाले मैच के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), टीआरएस दिलीप मैना वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता एवं रेलवे बस फुटबॉल क्लब के संरक्षक शुभम कुलश्रेष्ठ चिकित्सा अधीक्षक, जितेंद्र ओझा सर्व ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पहले मैच के भुसावल के 13 नंबर जर्सी वसीम को दिया गया। दूसरा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीनियस प्लेनेट स्कूल की ओर से रेलवे बॉयज डॉल क्लब के गोलकीपर निक्की कटप्पा को दिया गया। उक्त जानकारी प्रीतम तिवारी द्वारा दी गई।