फुटबाल : कल खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब (Railway Boys Football Club) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता (Football Competition) चैरिटी मैच (Charity Match) एवं अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता में आज का पहला क्वार्टर फाइनल मैच पैरामाउंट क्लब होशंगाबाद (Paramount Club Hoshangabad) और हरदा (Harda) के मध्य खेला। हरदा की टीम ने काफी अच्छे पास का खेल दिखा कर यार्ड की खेल प्रेमी जनता का मन मोह लिया। पहले मैच के मुख्य अतिथि सचिन शर्मा सीनियर डीईई टीआरएस (Sachin Sharma Sr. DEE TRS), ओपी मेघानी (OP Meghani) वरिष्ठ कांट्रेक्टर रेलवे न्यूयार्ड, आईओडब्ल्यू प्रभारी विनोद निगम (IOW Incharge Vinod Nigam) , आयोजन समिति के अध्यक्ष राजू यादव  Raju Yadav) के साथ खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। हरदा ने क्वार्टर फाइनल में पैरामाउंट क्लब होशंगाबाद को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नीलम गांधी, कांग्रेस नेता अशोक साकल्ले, वेलफेयर इंस्पेक्टर अशोक दुबे, आशीष परदेसी, सुधीर गौर, एमएस रघुवंशी, हसन नजमी, सूर्यकांत भाऊ ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। अंडर-14 जूनियर इंस्टीट्यूट एवं रेलवे बॉयज के मध्य मैच में रेलवे बॉयज ने 2-0 से जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच जीनियस प्लेनेट स्कूल की ओर से नमन को दिया। तीसरा मैच एसएनजी होशंगाबाद और रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब ने दो मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। आज एसएनजी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रेलवे बॉयस फुटबॉल क्लब की ओर से अंश ने दो गोल एवं अमन दास ने एक गोल किया।
उल्लेखनीय है कि पीडब्ल्यूआई सुधीर गौर ने विजेता टीम को 1000 रुपए की राशि दी गई। संचालन राकेश पांडे ने किया। रेफरी डालचंद राज, आशीष डेविड, राकेश रैकवार, गणेश, योगेश, अंकुश, निक्की एवं पंकज डोले थे। वरिष्ठ खिलाड़ी प्रीतम तिवारी ने बताया कि कल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा जो दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!