केंद्रीय विद्यालय एसपीएम की फुटबॉल टीम घोषित  

केंद्रीय विद्यालय एसपीएम की फुटबॉल टीम घोषित  

नर्मदापुरम। केंद्रीय विद्यालय एसपीएम नर्मदापुरम (Kendriya Vidyalaya SPM Narmadapuram) की अंडर-17 की फुटबॉल टीम सुब्रतो कप ट्रॉफी हेतु घोषित की गई। क्रीड़ा प्रभारी अनुराग मिश्रा बताया कि टीम केंद्रीय विद्यालय ग्वालियर हेतु रवाना हुई है।

टीम में सत्यम सिंह परमार कप्तान, तनिष चौहान उपकप्तान, शोभित रावत, आदित्य केलकर, शिव शर्मा, सारंग सिंह, शिवांश सिंह, देव मेहरा, नैतिक कटारे गोलकीपर, नित्यम पाल, समर्थ मंगल, प्रयांश यादव, समर्थ गौर, देब, मेहर, शुभम परमार शामिल हैं।

केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती किरण शर्मा (Mrs. Kiran Sharma, Principal of Kendriya Vidyalaya) ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी एवं सभी स्टाफ ने बधाइयां दी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: