इटारसी में पहली बार नवरात्रि में होगा सहस्त्र चंडी महायज्ञ, श्री यंत्र की होगी स्थापना

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। मां बिजासन देवी दरबार महर्षि नगर में इस वर्ष चैत्र नवरात्रि में प्रतिप्रदा 9 अप्रैल 2024 से काशी के विद्वान आचार्य अनुपम दीक्षित के सानिध्य में पहली बार सहस्त्र चंडी महायज्ञ का महा आयोजन किया जा रहा है। इटारसी शहर में इस तरह का आयोजन अभी तक नहीं हुआ है। सहस्त्र चंडी महायज्ञ के साथ ही मां बिजासन देवी मंदिर के गर्भ ग्रह में श्री यंत्र की स्थापना भी की जा रही है।

पंडित सुनील पाठक ने बताया कि सहस्त्र चंडी महायज्ञ का शुभारंभ 9 अप्रैल 24 को सूरजगंज से शोभायात्रा मंगलाचरण एवं अग्नि प्रकट के साथ होगा एवं प्रतिदिन सुबह 8 से शाम 6 बजे तक यज्ञ की क्रियाविधि 51 मूर्धन्य पंडित संपादित करेंगे। महायज्ञ का समापन नवम दिवस 17 अप्रैल 2024 को संध्या 4 बजे पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ होगा। माता विजयासन देवी दरबार महर्षि नगर के संरक्षक पं. सुनील पाठक, पं. प्रमोद भार्गव और राजेश अग्रवाल सहित समिति सदस्यों ने धर्म प्रेमी सज्जनों से अनुरोध किया है कि सहस्त्र चंडी महायज्ञ को सफल बनाएं और धर्मलाभ लें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!