मौसम में पहली बार तेज ठंडक, सर्द हवाओं ने कंपकंपाया

मौसम में पहली बार तेज ठंडक, सर्द हवाओं ने कंपकंपाया

इटारसी। बार-बार बदल रही मौसम की रंगत ने किसानों को चिंता में डाल रखा था, लेकिन सोमवार की सुबह कोहरे के साथ हुई शुरूआत और सर्द हवाओं के साथ पूरा दिन शीतलहर चलती रही। कभी धूप कभी छांव के बीच दिन पूरा हुआ। मंगलवार को भी बर्फीली हवाओं का जोर रहा। बता दें पिछले कई दिन से हल्की सर्दी रह रही थी। मंगलवार सुबह से चल रही सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है।

इन सर्द हवाओं ने ड्यूटी पर जाने वाले दैनिक यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशान कर दिया है। मंगलवार सुबह न्यूनतम नर्मदापुरम में 10.2, पचमढ़ी में 07 और बैतूल में 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम बार-बार रंगत बदल रहा है। सर्द हवाओं के चलते मौसम ठंडा हुआ है लेकिन, बारिश की संभावना नहीं है। अभी आगामी दो दिन और ऐसा ही मौसम रहने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। पिछले चौबीस घंटे की बात करें तो प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क रहा था जबकि दतिया और नौगांव में शीतल दिन रहा। गुना, जबलपुर, खजुराहो, सागर और उमरिया में हल्के से मध्यम तथा रायसेन, दमोह और भोपाल में मध्यम से घना कोहरा रहा। नर्मदापुरम में हल्का कोहरा रहा था। मौसम विभाग का मानना है कि 4 और 5 जनवरी को मौसम में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

व्यापार पर पड़ा प्रतिकूल प्रभाव

पिछले दो दिनों से सर्द हवा के साथ मंगलवार को बादल साफ होने से सर्दी और बढ़ गई। सर्दी बढऩे से व्यापार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, रात बाजार जल्द बंद हो गये थे। मंगलवार को सुबह से धूप तो निकली, लेकिन सर्द हवाओं और मध्यम धुंध के कारण ठंडक तेज रही। बीती शाम बाजार जल्दी बंद होने से व्यापार पर असर पड़ा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!