भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर पहली बार निकली महिला वाहन रैली

चार सौ दुपहिया वाहनों पर 6 सौ से ज्यादा महिलाएं हुईं वाहन रैली में शामिल
इटारसी।
पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में महिला शाखा द्वारा भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर बुधवार को पहली बार वाहन रैली निकाली गई। रैली को पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष एवं पार्षद धर्मदास मिहानी ने गली नंबर एक स्थित मां शेरावाली दरबार से झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस वाहन रैली में महिला शाखा की प्रिया नंदवानी सहित उनकी टीम एवं यात्रा प्रभारी अनिल मिहानी के नेतृत्व में चार सैकड़ा से ज्यादा वाहनों पर छह सैंकड़ा से ज्यादा महिलाएं एवं युवतियां सवार थीं। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने रैली मार्ग पर पुलिस बल तैनात किया था। वाहन रैली स्टेट बैंक चौराह से गांधी स्टेडियम, रेस्ट हाउस, रेलवे स्टेशन रोड, बस स्टैंड के सामने, पुलिस थाने के सामने, ओवर ब्रिज तिराह होते हुए एमजी रोड, नीमवाड़ा, जयस्तंभ चौक, पोस्ट आफिस रोड, फल बाजार, श्री द्वारिकाधीश मंदिर, चावल लाइन, सराफा बाजार, नवमी लाइन, तेरहवीं लाइन, पुराना बस स्टैंड, एमजीएम कालेज तिराह, सूरजगंज चौराह, सिंधी कालोनी, गली नंबर 2, देशबंधुपुरा, सेंट जोजफ कांवेंट स्कूल रोड, पंजाबी मोहल्ला, विश्वनाथ टाकीज रोड होते हुए सिंधी कालोनी स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर पर समाप्त हुई।

कल होंगे ये कार्यक्रम

गुरुवार 23 मार्च को भगवान श्रीझूलेलाल जन्मोत्सव पर सुबह 7 बजे से ज्योत स्नान, दीप प्रज्वलित होगा। सुबह 9 बजे से विभिन्न क्षेत्रों के दो दर्जन से ज्यादा बच्चों के जनेऊ संस्कार होगा। सुबह 10 बजे पूज्य बहराणा साहब का निर्माण एवं भजन कीर्तन, 10:30 बजे पुरुषों की वाहन रैली, दोपहर 1 बजे अक्खा साहब के पश्चात 1:30 बजे से भंडारा होगा। शाम 4 बजे भगवान श्री झूलेलाल मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जवाहर बाजार स्थित भगवान श्रीझूलेलाल मंदिर पर समाप्त होगी। तत्पश्चात बहराणों का विसर्जन के लिए यात्रा नर्मदापुरम के सेठानी घाट के लिए रवाना होगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: