इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) की चेतावनी के बाद आज लगातार दूसरे दिन भी पुलिस का यातायात अमला बाजार से फल वालों को खदेडऩे में लगा रहा। वैसे ऑफ सीजन होने के कारण बाजार में फल वालों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा कम है, लेकिन वे भी बीच रोड पर खड़े होकर यातायात प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे में फल वालों को रोड से भगाने में ही ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) का समय गुजर रहा है।
उल्लेखनीय है कि बाजार में फल ठेले वालों के खड़े होकर वर्षों से ट्रैफिक प्रभावित कर रहे हैं। इनको हटाने के लिए सैंकड़ों बार मुहिम चली। जैसे ही अतिक्रमण अमला और पुलिस बाजार में पहुंचती है, ये ठेले वाले गलियों में घुसकर अपने को बचा लेते हैं और अमले के जाने के बाद पुन: बाजार में आ जाते हैं। नगर पालिका ने वर्षों पूर्व सब्जी मंडी के साथ फल बाजार भी बनाया है, लेकिन वहां कोई नहीं जाता, जयस्तंभ (Jaistambh), तुलसी चौक (Tulsi Chowk), चिकमंगलूर चौराह (Chikmagalur Square), रेलवे स्टेशन (Railway Station) रोड, नीमवाड़ा आदि भीड़ भरे बाजार में बीच रोड पर खड़े होकर व्यवस्था बिगाडऩा इनकी आदत बन गयी है।
आज भी पुलिस ने की कार्रवाई
आज भी यातायात पुलिस ने बाजार की सडक़ों पर खड़े होने वाले फल हाथठेलों को सख्ती से हटाया। एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan) एवं टीआई गौरव सिंह बुंदेला (TI Gaurav Singh Bundela) के निर्देश पर यातायात पुलिस बाजार क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था बनाने तैनात रही। आज सुबह से यातायात पुलिस बाजार में सडक़ों पर खड़े होने वाले फल हाथठेलों को हटाने की कार्यवाही करती रही। सडक़ पर से फल हाथठेले हट जाने से सडक़ चौड़ी दिखाई देने लगी है।