इटारसी। नर्मदापुरम संभाग सहित मध्य प्रदेश के अनेक जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें एवं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि भोपाल, सागर, चंबल, ग्वालियर, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, जबलपुर, रीवा और शहडोल जिले में गरज चमक के साथ बौछारें 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
इन जिलों के अलावा शिवपुर कला, गुना, राजगढ़, विदिशा, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, सागर, शाजापुर, डिंडोरी, अनूपपुर और सिवनी जिले में ओलावृष्टि के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। इंदौर, उज्जैन, रीवा, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।