वन विभाग की टीम ने पकड़ी लकड़ी से भरी गाड़ी

वन विभाग की टीम ने पकड़ी लकड़ी से भरी गाड़ी

इटारसी। सामान्य वन मंडल के डीएफओ अशोक सोलंकी (DFO Ashok Solanki) के मार्गदर्शन एवं एसडीओ शिवकुमार अवस्थी (SDO Shivkumar Awasthi) के निर्देशन में इटारसी वन परिक्षेत्र अधिकारी जयदीप शर्मा (Jaideep Sharma) के नेतृत्व में जमानी सर्किल (Jamani Circle) के डिप्टी रेंजर राजेन्द्र वर्मा (Deputy Ranger Rajendra Verma)और उनकी टीम ने अवैध रूप से पापड़ा की लकड़ी लेकर जा रहे ट्रक को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है।
एसडीओ शिवकुमार अवस्थी ने बताया कि देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि जमानी के समीप तिलक सिंदूर रोड (Tilak Sindoor Road) पर कक्ष क्रमांक-143 के पास कोई गाड़ी खड़ी है। सूचना के आधार पर जमानी सर्किल की टीम को भेजा गया। जिसमें डिप्टी रेंजर राजेन्द्र वर्मा, वनरक्षक अशोक राजपूत, मजीद खान, विनोद यादव, नाकेदार बंटी राजा ने रात्रि ढाई बजे के आसपास घेराबंदी कर उक्त ट्रक को पकड़ा। ट्रक की तलाशी लेने पर उसके अंदर पापड़ा की लकड़ी रखी पाई जिसे जब्त किया।
जमानी सकिॅल के ही आर एफ- क्रमांक- 143 से 10-12 पेड पापड़ा के काटे गये हंै, ऐसा सूत्रों का कहना है। काटे गये पेड़ों की लकड़ी को जब्त कर लिया गया। वाहन चालक व लकड़ी तस्कर गाडी छोड़कर फरार हो गये हैं। जब्त लकड़ी लगभग 8 से 10 हजार रूपये कीमत की बताई जा रही है। वन विभाग की टीम ने वाहन जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!