वन विभाग की टीम ने सागौन की तीन अवैध चरपट जब्त की, मौके से आरोपी फरार

Rohit Nage

Forest department team seized three illegal teak sticks, accused absconded from the spot

इटारसी। जंगल में सागौन चोर सक्रिय हैं। बीती रात वन परिक्षेत्र इटारसी के अंतर्गत गुर्रा के समीप रात्रि गश्त के दौरान रेंजर महेंद्र गौर के नेतृत्व ने डिप्टी रेंजर अजय श्रीवास्तव एवं वन टीम ने सागौन तस्कर को पकडऩे की कोशिश की

तस्कर मोटरसायकल और तीन अवैध सागौन के चरपट छोडक़र भाग गया। वन टीम ने तीन सागौन की चरपट एवं मोटरसायकल को जब्त किया है। वन टीम आरोपी की तलाश कर रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!