वन अमले ने बच्चों को करायी जंगल की अनुभूति

वन अमले ने बच्चों को करायी जंगल की अनुभूति

रीतेश राठौर, केसला। दो दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम में आज स्कूल विद्यार्थियों के प्राकृतिक का नजदीकी से रूबरू करते हुए, पर्यावरण के प्रति लगाव बढ़ाने जाने वन विभाग अनुभूति कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
वन विभाग के सुखतवा वन परीक्षेत्र में अनुभूति कार्यक्रम के तहत 120 स्कूली छात्र छात्राओं को जंगल क्षेत्र के भ्रमण पर लाकर कैम्प हिरण चापड़ा नर्सरी में लगाया जिसमें शासकीय स्कूल केसला, साधपुरा, कोहदा के स्कूली विद्यार्थी एवं उन विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। प्रात: 7 पक्षी दर्शन प्रात: 9 नाश्ते के बाद आरएन मालवीय (RN Malviya) मास्टर ट्रेनर (master trainer) ने पेड़ पौधों के बारे में विस्तार से समझाया। इसके बाद औषधीय पौधों के बारे में बताया गया जिसमें सतावर, आंवला, वेहरा आदि समस्त शामिल हैं।

KESLA2
तवा नगर में बच्चों को विस्तार से वन के बारे में बताकर हिरणचापड़ा रोपणी लाए। जहां भोजन कराकर बच्चों को किवज प्रतियोगिता कराई गई। उपवन मंडल अधिकारी होशंगाबाद शिव अवस्थी (Shiv Awasthi) एवं प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी सुखतवा ओम प्रकाश विडारे (Om Prakash Videre) (सहायक वन संरक्षक) ने बच्चों को वन की उपयोगिता के बारे में बताया और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के बाद सभी बच्चों को वाहनों से सुरक्षित घर तक पहुंचाया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!