होशंगाबाद/सिवनीमालवा। बानापुरा वन परिक्षेत्र अधिकारी केएस बघेल और उनकी टीम ने
ग्राम मालापाट के समीप मोटरसाइकिल पर सागौन की तस्करी कर रहे एक सागौन तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
बानापुरा वन एसडीओ श्री सेंगर ने बताया वन विभाग की टीम रात्रि गश्त पर थी। इसी दौरान आरोपी मालापाट के समीप से मोटरसाइकिल पर सागौन की चरपट रखकर निकल रहा था जिसे वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को जब्त किया है। आरोपी का नाम संदीप मांडवी है। आरोपी के विरुद्ध वन सरंक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जब्तशुदा सागौन की कीमत 2500 रुपए बताई जा रही है।