---Advertisement---

वन कर्मियों ने लंबित मांगों को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा

By
On:
Follow Us

सिवनी मालवा। वन कर्मियों ने अपनी लंबित मांग को लेकर विधायक प्रेम शंकर वर्मा को ज्ञापन सौंपा। मध्यप्रदेश वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ की बैठक  कोलार रेस्ट हाउस भोपाल में प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश दोहरे की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि रेंजर एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय सिंह राजपूत एवं रजनीश शुक्ला उपस्थित हुए।

ये निर्णय लिए

बैठक में चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति तय की है। आज 2 मई को मांग पत्र स्थानीय विधायक एवं सांसद को ज्ञापन सौंपा, 4 मई वन मंत्री से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा जाएगा व 9 मई को मुख्यमंत्री  से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा जाएगा। अपनी मांगों को मुख्यमंत्री  के समक्ष रखा जाएगा। 14 मई तक यदि मांगें नहीं पूरी हुई तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

उसका समर्थन मध्यप्रदेश वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ ने किया और विधिवत चरणबद्ध आंदोलन में शामिल होने पर सहमति दी।रेंजर एसोसिएशन एवं मध्य प्रदेश वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर अपने एजेंडे के साथ आंदोलन में शामिल होंगे।

इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मध्यप्रदेश वन एवं वन्य प्राणी संघ पुरानी पेंशन बहाली प्रकोष्ठ का गठन किया जिसमें अतुल कुमार कुशवाहा वनरक्षक वन मंडल विदिशा को पुरानी पेंशन बहाली वन प्रकोष्ठ का प्रांतीय अध्यक्ष नियुक्त किया।

मध्यप्रदेश वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ ने सुकांत पाठक को मध्यप्रदेश वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी नियुक्त किया।

बैठक में संघ के संरक्षक बुधराज भागवत, राजेश उपाध्याय प्रांतीय उपाध्यक्ष, सुकांत पाठक आईटी सेल प्रभारी, केवीएस परिहार, भूपेंद्र सिंह दुगेरिया संभागीय अध्यक्ष, अतुल कुमार कुशवाहा प्रांतीय सचिव, चेतन कुमार आर्य जिलाध्यक्ष सीहोर, जिलाध्यक्ष देवेंद्र राजपूत विदिशा, उदित सोनटंके संभागीय अध्यक्ष होशंगाबाद, रामयश मौर्य प्रांतीय कोषाध्यक्ष, दीपक बेदी जिला सचिव सीहोर, विकास कलोसिया, राजेश जावरिया, कन्हैया लाल भिलाला, महबूब खान प्रांतीय सचिव, राहुल अहिरवार, इरशाद कुरैशी सचिव भोपाल, नागेंद्र सिंह भदोरिया  प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!