
मंडी परिसर में नीलामी दल का गठन एवं समय का निर्धारण किया
इटारसी। वर्तमान में कृषि उपज मंडी परिसर में ग्रीष्मकालीन मूंग की आवक हो रही है। नीलामी कार्य व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 12 जून सोमवार से नीलामी दल का गठन एवं समय का निर्धारण मंडी प्रशासन ने कर दिया है।
निर्धारित समयानुसार गेहूं के लिए सुबह 10 से 10:45 बजे, सोयाबीन एवं धान 11 से 11:25 बजे, चना 11:30 से 1 बजे व अन्य 1 बजे तक।
इसी तरह से मूंग के लिए खुली और मूंग ट्राली के लिए समय सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक का समय रहेगा। द्वितीय नीलामी शेष जिंस की दोपहर बाद 3 बजे से होगी।
CATEGORIES Itarsi News