इटारसी। आज शासकीय कन्या महाविद्यालय में पूर्व छात्राओं की बैठक में भूतपूर्व छात्राओं की समिति का गठन कर पंजीयन किया गया। सभी भूतपूर्व छात्राओं द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का मनोनयन किया गया।
समिति में अध्यक्ष डॉ. राधिका चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ. मनीषा लौवंशी, सचिव क्रिस्टीना जोसेफ, कोषाध्यक्ष अंकिता मेहतो एवं सदस्य तरुणा तिवारी, प्रिया कलोसिया एवं सुरभि सिंह का मनोनयन किया। प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को शपथ दिलाई एवं उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी स्नेहांशु सिंह ने कहा कि भूतपूर्व छात्राओं के मनोनयन से महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को नई ऊर्जा प्राप्त होगी जिससे वह देश के विकास में अपना योगदान दे सकेंगे। भूतपूर्व छात्राओं का मनोनयन सभी प्राध्यापकों के मध्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया।
इस अवसर पर डॉ. कुमकुम जैन, डॉ. हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, स्नेहांशु सिंह, डॉ. संजय आर्य, अमित कुमार, डॉ. मुकेश बिष्ट, पूनम साहू, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. नेहा सिकरवार, डॉ. शिखा गुप्ता, रश्मि मेहरा, क्षमा वर्मा, प्रिया कलोसिया, तरुणा तिवारी, शोभा मीना, हेमंत गोहिया एवं छात्राएं उपस्थित थीं।