पत्रकार संघ सिवनी मालवा का गठन

Post by: Poonam Soni

Narmadanchal.com

सिवनी मालवा। पर्यटक स्थल भीलट देव में पत्रकार संघ ने नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर सभी पत्रकाोंं ने नववर्ष की शुभकामनाएं एक दूसरे को दी। समारोह मं पत्रकार संघ के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुये जिसमें अध्यक्ष पद पर विजय सिंह ठाकुर (Vijay Singh Thakur,), उपाध्यक्ष नंदकिशोर व्यास, सचिव राजू राठौर, कोषाध्यक्ष विनीत राठी निर्वाचित हुए। संघ के संरक्षक रामशंकर शर्मा, अजय ठाकुर, उमाशंकर चंद्रायण बनाये गये नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय सिह ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के साथ सिवनी मालवा पत्रकार संघ (Seoni Malwa Journalists Association) के लिए शासन एवं राजनीतिक पदाधिकारियों से चर्चा कर पत्रकार संघ के कार्यालय के लिए मांग की जाएगी, साथ ही पत्रकारों के लिए पत्रकार कॉलोनी की मांग शासन प्रशासन से करना हमारा पहला कर्तव्य रहेगा। इस अवसर पर पत्रकार संघ के सदस्य सुरेंद्र राजपूत, तापस जोशी, सुनील यादव, उमेश गौड़, संतोष चंदेल, राजा तिवारी, शेखर बाथव, करण सिंह, प्रमोद पटेल, मनमोहन राठौर, राजा ठाकुर शामिल थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!