हल्दी कुमकुम व चौरसिया महिला मंच की नई कार्यकारिणी का गठन

Rohit Nage

Dr RB Agrawal

इटारसी। आदर्श चौरसिया महिला मंच इटारसी द्वारा ईश्वर रेस्टोरेंट में हल्दी कुमकुम का आयोजन किया। शुरुआत प्रार्थना, तत्पश्चात राम स्तुति से की गई। कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी का गठन राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. इंदु प्रदीप चौरसिया की उपस्थिति में किया।

कार्यकारिणी में अध्यक्ष श्रीमती रीता संतोष चौरसिया, सचिव श्रीमती शशि चौरसिया, कोषाध्यक्ष श्रीमती मंजुला चौरसिया, सह सचिव श्रीमती गीता राजू चौरसिया व सुधा चौरसिया, सह कोषाध्यक्ष श्रीमती चंदा दुर्गा चौरसिया, उपाध्यक्ष श्रीमती मधु दिनेश चौरसिया, श्रीमती अनीता विष्णु चौरसिया, श्रीमती आशा कमल भारद्वाज को जिम्मेदारी दी गई। आयोजन में सभी के मनोरंजन के लिए कुछ गेम्स भी रखे जिसका महिलाओं ने लाभ उठाया।

समाज की प्रत्येक महिला को हल्दी कुंकुम सुहाग सामग्री दी। संचालन श्रीमती गीता राजू चौरसिया एवं सुधा चौरसिया ने किया। सचिवीय प्रतिवेदन तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती शशि चौरसिया ने किया। कोषाध्यक्ष की वार्षिक रिपोर्ट श्रीमती मंजुला चौरसिया द्वारा दी गई। वर्ष भर के राष्ट्रीय व स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभागी बनने वाले सभी सदस्यों को आदर्श चौरसिया महिला मंच ने सम्मानित किया। महिला मंच से सीमा चौरसिया, अर्चना चौरसिया, स्वाति चौरसिया गीता एस चौरसिया, मीना चौरसिया, शारदा चौरसिया व समाज की महिलायें उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!